
राजस्थान के अलवर में पिछले दिनों उमर खान की गौरक्षकों ने हत्या कर दी थी और उनके साथी ताहिर को गोली मार दी, लेकिन वे बच गए। उमर और ताहिर के परिजन सोमवार को दिल्ली आए हुए थे। यहां प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को उमर के चाचा इलियास ने बताया कि कैसे चार दिनों तक उमर की लाश क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ी रही लेकिन कोई अधिकारी उसे देखने नहीं आया। जब विरोध में लोगों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर तक रैली निकालने की योजना बनाई तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। कहा कि जाओ परमीशन लेकर आओ।
इस वीडियो में इलियास वाजिब सवाल उठाते हैं कि क्या हत्यारों ने हत्या करने से पहले परमीशन ली थी?
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।