
आख़िर ओपीनियन पोल क्यों बार-बार ग़लत होते हैं और क्या इनके राजनीतिक उद्देश्य भी होते हैं…मीडिया की सामाजिक संरचना इसके लिए कितनी ज़िम्मेदार है? नेशनल दस्तक के पत्रकार शंभु कुमार सिंह के तमाम सवालों का जवाब दिया वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया विजिल ट्र्स्ट के अध्यक्ष डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने। वीडियो देखें—
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।