
अंडरकवर रिपोर्टर बनकर गुजरात फाइल्स नाम की जोखिम भरी किताब लिखने वाली पत्रकार राणा अयूब शनिवार को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में थीं। मौका था गुलमोहर किताब से गुजरात फाइल्स के हिंदी संस्करण के लॉन्च का, जिसमें शहर भर के तमाम लेखक, पत्रकार और बुद्धिजीवी पहुंचे हुए थे। मंच पर राणा के साथ रवीश कुमार, भाषा सिंह, वृंदा ग्रोवर, पंकज बिष्ट और अजय सिंह थे।
राणा अयूब ने करीब पांच मिनट के अपने वक्तव्य में किताब से जुड़ी अहम बातें कहीं। उन्हें सुना जाए।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।