UP : मुख्‍यमंत्री पर टिप्पणी के आरोप में चार और गिरफ्तार, अब तक कुल सात पहुंचे हिरासत में

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
उत्तर प्रदेश Published On :


उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित अभद्र टिप्पणी के आरोप में हाल ही गिरफ्तार किये गये तीन पत्रकारों के बाद अब पुलिस ने इसी आरोप में एक डॉक्टर और ग्राम प्रधान सहित चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि प्रशांत कनौजिया की रिहाई का आदेश आज सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है और उम्‍मीद है कि वे जल्‍द छूट जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गोरखपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बस्ती में भी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी में दो लोगों पर केस दर्ज किया गया. इसमें पहला मामला रुधौली के बांसखोर कला के ग्राम प्रधान अखलाक अहमद पर दर्ज किया गया. वहीं कोतवाली पुलिस ने वाल्टरगंज क्षेत्र के विजय कुमार यादव के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस गिरफ्तारियों की आलोचना करते हुए इसे कहा है कि सीएम योगी अविवेकपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं साथ ही उन्होंने पत्रकारों को रिहा करने की मांग की है.

 


Related