राहुल गांधी ने असम की जनता को दी 5 गारंटी, 5 लाख रोजगार और फ्री बिजली देने का किया वादा!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
राजनीति Published On :


असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम दौरे पर हैं जहां वो चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आज जोरहाट और जोहपुर में एक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सरकार ‘हम दो, हमारे दो’ की है। इसमें सिर्फ 4 लोगों का फायदा होता है। छोटे और मिडिल साइज बिजनेस वालों और किसानों-मजदूरों के लिए ये सरकार कुछ नहीं करती। राहुल ने कहा कि आपकी जेब से पैसा निकालकर पूंजीपतियों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर असम की जनता को 5 वायदों को पूरा करने की गारंटी दी।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले नरेन्द्र मोदी ने 8 बजे रात नोटबंदी की। 500 रुपए- 1000 रुपए का नोट रद्द किया। आपसे कहा था- काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आपके घरों से, आपकी जेब से आपका पैसा लिया और हिंदुस्तान के सबसे बड़े दो-तीन उद्योगपतियों को दिया। उसके बाद नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी लागू की, कहा, सबको फायदा होगा। एक टैक्स होगा, सरल टैक्स होगा। जीएसटी लागू हुई, पता लगा 5 अलग-अलग टैक्स, 28 प्रतिशत टैक्स। वो जो करना चाहते हैं, वो सीधे तरीके से नहीं बताते। कालेधन को कुछ नहीं हुआ, मगर जो आपकी प्लाईवुड़ इंडस्ट्री है, वो बंद हो गई और ऐसी देश में हजारों उद्योग एक के बाद एक, एक के बाद एक बंद हो गए। क्यों, क्योंकि नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन सबसे बड़े, सबसे अमीर उद्योगपतियों का काम करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गैस के सिलेंडर का दाम कम करेंगे। याद होगा आपको! यूपीए के समय कितने रुपए का मिलता था (जनता ने कहा 400 रुपए का एक सिलेंडर)- आज कितने का मिलता है? (जनता ने कहा 850-900 रुपए का एक सिलेंडर) यूपीए के समय 400 रुपए, एनडीए के समय 900 रुपए और नरेन्द्र मोदी आपसे आकर कहते हैं कि देखो मैंने गैस का दाम कम कर दिया, हर घर में मैंने गैस पहुंचा दी। फायदा किसको हुआ? हमारी माताएं-बहनों को नहीं, गरीब परिवारों को नहीं, हिंदुस्तान के सबसे बड़े वही दो-तीन उद्योगपतियों का फायदा हुआ। आपकी जेब से पैसा निकला और सीधा उनकी जेब में गया।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपके लिए 5 गारंटी देने का वायदा किया है…

पहली गारंटी – ये जो सीएए है, इसको हम असम में और हिंदुस्तान में लागू नहीं होने देंगे। बीजेपी ने इसको लागू करने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी राज्यसभा में, लोकसभा में, पूरे देश में इनके खिलाफ खड़ी हो गई और हमने सीएए को देश में रोका और मैं पहली गारंटी आपको दे रहा हूं- असम में सीएए नहीं आएगा, नहीं आएगा, नहीं आएगा।

दूसरी गारंटी – आपको याद होगा, बीजेपी ने आपसे वायदा किया था, चाय बगान के मजदूरों को 351 रुपए बीजेपी ने देने का वायदा किया था। याद है आपको? कितना मिल रहा है, कितना मिलता है आज – 167 रुपए, दूसरी गारंटी हमारी ये है – 365 रुपए आपको मिलेगा।

मुझमें और बीजेपी में फर्क देखिए, बीजेपी अलग-अलग वायदे करती है। जहाँ भी जाते हैं, कोई न कोई नया वायदा कर जाते हैं। मैं जो बोलता हूँ, मैं सच बोलता हूँ, मैं झूठ नहीं बोलने आया हूँ। आप जाइए, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में चुनाव हुआ, पंजाब में चुनाव हुआ, आप मेरे वहाँ भाषण देख लीजिए। मैंने चुनावी भाषण में 2-3 चीजें कहीं थी, मैंने कहा था कि इन स्टेट्स में किसान का कर्जा माफ होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के बाद 6 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया था।

मैं आपको यहाँ गारंटी दे रहा हूँ। अगर यहाँ पर कांग्रेस पार्टी का चीफ मिनिस्टर बना, मेरा वायदा है, उसका नहीं, मेरा वायदा है कि 365 रुपए आपको मिलेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। चैक करना है, तो छत्तीसगढ़ मे चले जाइए, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में जाइए, वहाँ पर आपके कोई जान-पहचान के लोग होंगे उनसे पूछिए चुनाव से पहले राहुल गांधी आया था, राहुल गांधी ने कर्जामाफी की बात की थी, क्या हो गया? आपको जवाब मिल जाएगा। छत्तीसगढ़ में जाकर पूछिए, किसानों को धान के लिए क्या दाम मिलता है? आपको वो जवाब दे देंगे, 2,000 रुपए मिलता है, कांग्रेस पार्टी ने ये काम किया। तो हमारी दूसरी गारंटी, 365 रुपए चाय बगान मजदूरों को मिलेगा।

तीसरी गारंटी – 200 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ़्त में कांग्रेस पार्टी देगी।

चौथी गारंटी – महिलाओं को 2,000 रुपए महीने का कांग्रेस पार्टी देगी।

पांचवी गारंटी – शायद सबसे ज़रुरी वायदा। पूरे देश में आप जाइए, नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में कहते हैं, मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया। पर आप जाइए और देखिए, हर स्टेट में उन्होंने बेरोजगारी बढ़ा दी है। मैंने शुरुआत में आपसे कहा कि जो छोटे, मिडिल साइज बिजनेस हैं, नोटबंदी से, जीएसटी से उन्हें खत्म कर दिया।

राहुला गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों पर आक्रमण चालू कर दिया है। इन्होंने, तीन नए बिल लाए हैं, किसानों का जो है, वो छीनने की कोशिश कर रहे हैं, पूरे देश में इन्होंने बेरोजगारी फैला दी है। इसलिए हमारी पांचवी गारंटी है कि असम में हम आपको 5 लाख रोजगार देंगे। कैसे देंगे, ये भी बता देता हूँ- बहुत सारे सरकारी रोजगार, आज वैकेंसियाँ हैं, उन सब वेकेंसीज को हम भरकर दिखा देंगे। इसके साथ ही जो पहले हमने असम के लिए किया था, बिजनेस के लिए जो हम इंसेटिव देते थे। जो टैक्स रिलीफ देते थे, छोटे व्य़ापारियों के लिए, स्मॉल- मीडियम बिजनेसज के लिए, किसानों के लिए, वो हम फिर से आपको देंगे। इंडस्ट्रीज की हम मदद करेंगे और पूरे असम में लाखों युवाओं को हम रोजगार देने की गारंटी करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा जो आपकी संस्कृति है, आपकी भाषा है, आपका इतिहास है, आपका भाईचारा है, इस पर बीजेपी और आरएसएस आक्रमण करती है। हम आपकी भाषा की, आपके ट्रेडिशन्स की, आपकी संस्कृति की, आपकी हिस्ट्री की रक्षा करना चाहते हैं। ये जो प्रदेश है, ये आपका प्रदेश है। इसको नागपुर से नहीं चलाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा असम ये दूसरों को पकड़ा रहे हैं, बाहर के लोगों को दे रहे हैं, आपका यहाँ पर एयरपोर्ट था, गुवाहाटी में एयरपोर्ट है, 2,000 करोड़ रुपए असम को सरकार ने दिए थे, एयरपोर्ट भी अडानी जी को पकड़ा दिया है, तो जो आपका है ये आपसे छीनकर उन्हीं 3-4 उद्योगपतियों को देते हैं। एयरपोर्ट हो, टी गार्डन्स हों, जो भी आपका है, उसका पैसा ये आपसे छीनकर ले जाते हैं।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो वो आप सबकी सरकार होगी, आपकी रक्षा करेगी, गरीबों की रक्षा करेगी, किसानों की रक्षा करेगी और जो आपका है, वो आपको दिलवाएगी। आपका पैसा शिक्षा में, स्वास्थ्य में और आपके विकास में जाएगा, 2-3 बड़े उद्योगपतियों की जेब में नहीं जाएगा। ये हमने आपको पांच गारंटी दी हैं। मिलकर हम असम को एक बार फिर विकास के रास्ते पर लाएंगे। एक बार फिर यहाँ पर शांति होगी, भाईचारा होगा औऱ नफ़रत को हम मिटा देंगे।