
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने कार्यकाल को तीन साल पूरा होने के दिन ही दलितों को एक दमन भरा तोहफ़ा दिया है। ख़बर है कि कानपुर के घाटमपुर गांव में बौद्ध कथा का आयोजन कर रहे आठ दलितों को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#Kanpur के घाटमपुर के गांव में दलित समाज को बौद्घ कथा के आयोजन पर 8 को हिरासत के जेल भेजा, 3 साल की उपलब्धियों में योगी सरकार का यह दलित विरोधी चेहरा है, अभी मंगटा गांव में ऐसे ही आयोजन के लिए दबंगो ने जानलेवा हमला किया था ! @ANINewsUP @aashishsy @Dr_Uditraj @Profdilipmandal pic.twitter.com/UTrBtH7DgF
— Ameeque Jamei अमीक़ जामेई (@ameeque_Jamei) March 19, 2020
दैनिक हिंदुस्तान ने खबर छापी है कि बिना अनुमति के गिरसी गांव के कुछ लोगों ने बौद्ध समाज का एक आयोजन रखा था। यह कदम उन्हें योगीराज में काफी महंगा पड़ा। दोपहर के बाद भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम गांव में पहुंचे और साउंड सिस्टम को ज़ब्त कर लिया। जिन युवकों ने विरोध किया, उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
मंगलवार को ही इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी थी और बुधवार को कार्क्रम शुरू हुआ। इसी बीच गांव से किसी ने पुलिस को यह शिकायत भेज दी कि बिना प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा है।
पुलिस ने इसके बाद कदम उठाते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया। एक अन्य अखबारी खबर के मुताबिक बाकी लोगों की तलाश जारी है। खबर के विवरण का इंतज़ार है।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।