अमेरिकी अखबार का खुलासा, भारत ने इजराइल से 2017 में खरीदा था पेगासस सॉफ्टवेयर

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


इजराइल का जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस भारत सरकार ने 2017 में खरीदा था। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मोदी सरकार ने पांच साल पहले दो अरब डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) का जो रक्षा सौदा इजराइल से किया था, उसमें पेगासस सॉफ्टवेयर की खरीद भी शामिल थी। इस रक्षा डील में भारत ने कुछ हथियारों के साथ एक मिसाइल सिस्टम भी खरीदा था।

अखबार का दावा है कि जुलाई 2017 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल पहुंचे थे, तब उनका संदेश साफ था कि भारत अब अपने फलस्तीन के लिए प्रतिबद्धता के पुराने रुख में बदलाव कर रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि पीएम मोदी और इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच काफी करीबी देखी गई। भारत ने इजराइल से आधुनिक हथियार और जासूसी सॉफ्टवेयर खरीदने का सौदा कर लिया। यह पूरा समझौता करीब 15 हजार करोड़ रुपये का था।

अखबार ने अपनी साल भर तक लंबी चली जांच के बाद खुलासा किया है कि अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भी इजराइल की एनएसओ फर्म से पेगासस की खरीद की थी।


Related