तीसरी लहर: एक दिन में आए कोरोना के 3.17 लाख मरीज़, आठ महीने का रिकॉर्ड ब्रेक

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


कोरोना की तीसरी लहर देश में दस्ताख दे चुकी है। हर रोज़ संक्रमित मामलों में उतार चढाव लगा हुआ है और आज जो नए मामले सामने हैं उसने पिछले 8 महीनों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। खतरनाक होती जा रही इस तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के 3.17 (3,17,532) लाख मामले सामने आए हैं। यह बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। वहीं, इस साल यह पहला मौका है जब देश में रोजाना कोविड के मामलों की संख्या 3 लाख को पार कर गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे। इसी के साथ गुरुवार को सामने आए आंकड़ों से पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 16.41%

पिछले एक दिन में कोविड से 491 लोगों की मौत हुई और 2.23 लाख ठीक हुए। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख को पार कर गई है और दैनिक सकारात्मकता दर भी बढ़कर 16.41% हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 43,697 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक भी बढ़ते मामलों में पीछे नहीं है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,499 मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई।

9000 के पार हुए ओमिक्रॉन के मामले

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4% की वृद्धि हुई है।


Related