महंगाई की आग: उरद 10 रुपये किलो महंगी, अरहर और चीनी के दाम में भी उछाल!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


पेट्रोल-डीजल के दाम भले ही काम कर दिए गए हों, लेकिन खानपान की चीज़ों में महंगाई की आग लगी है। मोदी सरकार में महंगाई जनता को अब परेशान करने लगी है। आए दिन ट्वीटर पर महंगाई को लेकर ट्रेंड होते हैं, लेकिन मंगाई है कि थामने का नाम ही नही लेती। एक बार फिर फुटकर बाजार में अरहर की दाल तीन रुपये और उरद की दाल 10 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। सिर्फ यही नहीं चीनी भी 2 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई हैं।

अरहर दाल 8600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 8800 रुपये प्रति क्विंटल..

कारोबारियों के मुताबिक, अरहर की दाल 92 रुपये से बढ़कर 95 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, उड़द की दाल 140 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलो हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पांडेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में अरहर की नई फसल तैयार हो गई है। लखनऊ पहुंचने में 15-20 दिन लगेंगे। उन्होंने बताया कि दाल विक्रेता पुरानी दाल खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इससे बाजार में दालों की आवक कम हो गई है, जिससे थोक बाजार में अरहर दाल की कीमत 8600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 8800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है और अरहर की दाल में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है।