HAL : अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लगभग 20,000 कर्मचारियों द्वारा वेतन में संशोधन की मांग को लेकर ने सोमवार, 14 अक्टूबर से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है. इस हड़ताल के कारण कंपनी में संचालन ठप हो गया है.


अब तक प्रबंधन और हड़ताली कर्मचारियों के बीच 15 मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन सभी बेनतीजा रहीं.
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का दावा है कि प्रबंधन सही तस्वीर नहीं दिख रहा. उनका कहना है कि पहले दौर के रिवीजन के बाद का 43 महीनों का भत्ता और दूसरे रिवीजन के बाद का 33 महीनों का भत्ता नहीं मिला है. इस बीच कई कर्मचारी रिटायर भी हो गए.

सीटू ने हड़ताली श्रमिकों का समर्थन किया है और प्रबंधन पर पक्षपाती और कठोर रवैया इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि 55 साल पुरानी प्रमुख विमान निर्माता कंपनी की देशभर में बेंगलुरू, हैदराबाद, ओडिशा में कोरापुट, उत्तर प्रदेश में कोरवा और लखनऊ तथा महाराष्ट्र में नासिक में उत्पादन इकाइयां हैं और तीन शोध और विकास (आर एंड डी) केंद्र हैं.

वेतन में संशोधन एक जनवरी 2017 के बाद से नहीं हुआ है, क्योंकि पिछले दो संशोधन पांच-पांच साल के लिए 2007 और 2012 में हुए थे. हालांकि कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के कोरवा विमान इकाई में अधिकतर कर्मी काम पर आए.


Related