बनारस : BHU में भाजपा नेता की तेज़ रफ्तार SUV से कुचले गए दो छात्रों के मामले में FIR दर्ज

शिव दास
ख़बर Published On :


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को परिसर में अपनी तेज़ रफ्तार एसयूवी से शनिवार को कुचलने वाले भाजपा नेता के खिलाफ लंका थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

एफआइआर में हालांकि नेता का नाम नहीं है, केवल गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को आइपीसी की धारा 307, 427 और 506 के तहत आरोपी बनाया गया है।

एफआइआर दृश्‍यकला संकाय के छात्र राकेश कुमार ने दर्ज करवायी है।

दो दिन पहले यूपी65 डीएच 6550 नंबर की फोर्ड एन्‍डेवर ने बीएचयू परिसर के भीतर दो छात्रों को कुचल दिया था। इनमें एक छात्रा थी।

दोनों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। गुस्‍साए छात्रों ने गाड़ी फूंक दी।

बताया जाता है कि गाड़ी चलाने वाला और कोई नहीं बल्कि भाजपा का स्‍थानीय नेता रणवीर सिंह था, जो सुरक्षाकर्मियों की मदद पाकर मौके से फरार हो गया।

गाड़ी के पंजीकरण के बारे में जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक यह गाड़ी अंजना सिंह के नाम पर है।

फेसबुक से पता चलता है कि अंजना सिंह भाजपा नेता रणवीर सिंह की पत्‍नी हैं। रणवीर सिंह के फेसबुक खाते में उनकी प्रोफाइल तस्‍वीर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को फूलों का गुलदस्‍ता देते हुए लगी है।

एक तस्‍वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी टाइमलाइन पर मौजूद है।

तस्‍वीरों से जाहिर है कि रणवीर सिंह बनारस बीजेपी का प्रभावशाली नेता है। जिस गाड़ी से हादसा हुआ है उस पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था।


Related