किसानों ने राजस्थान में रोड टोल प्लाजा को कराया टोल मुक्त, शाहजहांपुर बॉर्डर भी टोल फ्री!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के बैनर तले शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर चल रहा किसानों के आंदोलन आज 62 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच कश्मीर के किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

वहीं आज 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड टोल प्लाजा को किसानों ने टोल मुक्त करवाया। शाहजहाँपुर टोल प्लाजा भी टोल फ्री हुआ।

शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसान को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जगह जगह टोल फ्री होने से आम जनता को सरकारी लूट से थोड़ी राहत मिलेगी और गूंगी बहरी सरकार का ध्यान शायद महीनों से सड़क पर बैठे किसानों की तरफ जाए।

कश्मीर से आये किसान नेता गुलाम कादर बट्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर का किसान पूरे देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

पूर्व आईआरएस केसी घुमरिया और NFIW की महासचिव एनिराजा जी ने भी शाहजहाँपुर बॉर्डर पहुँचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

सभा मोहम्मद याकूब, इन्द्रजा सिंह, मदन सिंह यादव, गुलाम मोहम्मद शाह, राकेश विश्नोई, तारा सिंह सिंधु, विपिन कुमार चड्डा, अधिवक्ता ईश्वर सिंह, विक्रम सीना, अभय सिंह फिन्दडा, उमराव सिंह, मनजीत सिंह ठकराल, गुरुवेज़ सिंह, विजय कुमार, मग्गाराम जाखड़, कमलेश विश्नोई, अशोक प्रधान, अब्दुल लतीफ, मोहनलाल बैरवा, राजकुमार, सैयद असगर अली, मिजराब जी, मोहम्मद आयब, मौलाना हनीफ, मेवाराम कालवी, जवान सिंह मोचा, पिंटू बाड़ोली डॉ. हीरा मीणा, अक्षय, शीतल कंवर, छाया कंवर आदि। सभा का संचालन हरफूल ने किया।


शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर से डॉक्टर संजय माधव द्वारा जारी