किसान आंदोलन के दमन से क्षुब्‍ध अमरोहा के ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड: “गांव में BJP की नो एन्‍ट्री”!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


गांधी जयन्‍ती पर किसान क्रांति यात्रा के साथ दिल्‍ली-यूपी के बॉर्डर पर हुई पुलिसिया ज्‍यादती के बाद जब किसान अपने-अपने गांवों को अब लौट गए हैं, तो दिल्‍ली पुलिस के किए सुलूक का असर उनके गांवों की सरहद पर दिखने लगा है। अमरोहा जिले के एक गांव रसूलपुर माफ़ी में किसानों ने गांव के बाहर स्‍कूल के पास एक बोर्ड तानकर भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी जारी कर दी है।

डीपीएन लाइव समाचार वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक रसूलपुर माफ़ी गांव के लोगों ने जो बोर्ड लगाया है उस पर लिखा है:

‘’बीजेपी वालों को इस गांव में आना सख्‍़त मना है। जान, माल की रक्षा स्‍वयं करें।‘’

बोर्ड लगाने वाले का नाम लिखा है- किसान एकता, रसूलपुर माफ़ी (अमरोहा)

इस बोर्ड पर लिखी चेतावनी को सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है।

उत्‍तर प्रदेश में अपने किस्‍म का यह पहला मामला है।

 


Related