कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1008 लोगों की ली जान

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


देश में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। हालांकि हर रोज़ मामलों में उतार चढाव लगे हुए हैं। इस बीच मौत के मामलों में वृद्धि आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1008 लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 6.8 फीसदी अधिक हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 10.99 फीसदी पर आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 15.33 लाख (15,33,921) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2.59 लाख ( 2,59,107) है। आपको बता दें कि कोरोना ने तीन दिन में 4000 लोगों की जान ली। भले ही पिछले हफ्ते के मुकाबले मामलों में कमी आई हो, लेकिन मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि कल की तुलना में आज कम लोगों की मौत हुई।

इन 3 बड़े राज्यों में आए इतने मामले..

  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में यहां 3,023 मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई। आपको बता दें कि यहां पिछले दिन 2,683 मरीज आए।
  • मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,359 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9.81 लाख पहुंच गई है।
  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है।

Related