कोरोना के नए सब स्ट्रेन ‘स्टील्थ ओमिक्रोन’ से बढ़ा खतरा, RT-PCR टेस्ट की पकड़ से भी बाहर

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


एक तरफ कोरोना महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रखी है, दूसरी ओर उसके नए-नए स्ट्रेन परेशानी का सबब बन रहे हैं। अब यूरोप में ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया सब स्ट्रेन मिला है, जिसे ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ कहा जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ओमिक्रॉन की तीन उप प्रजातियां बीए.1, बीए.2 और बीए.3 हैं। बीए.1 उप स्वरूप पूरी दुनिया में पाया गया है। अब बीए.2 प्रजाति तेजी से फैल रही है।

बीए.2 दे रहा चकमा..

इस बीए.2 स्ट्रेन से खतरा ज्यादा है, क्योंकि यह गुप्त स्वरूप आरटी-पीसीआर टेस्ट को भी चकमा दे रहा है। ब्रिटेन ने कहा है कि 40 से अधिक देशों में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की इस नए सब स्ट्रेन का पता चला है। यह कोरोना के महत्वपूर्ण टेस्ट आरटी-पीसीआर में पकड़ में नहीं आता है। बीए.2 उप स्वरूप यूरोप में तेजी से फैल रहा है।

ब्रिटेन व डेनमार्क के अलावा बीए.2 स्ट्रेन स्वीडन, नार्वे और भारत में भी मिलने की खबर है। भारत और फ्रांस के वैज्ञानिकों ने भी इस नए स्वरूप को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह बीए.1 को पछाड़ सकता है।


Related