कॉरपोरेट टैक्स 18 से घटकर 15 %, राहुल बोले- उन्हे जनता का दर्द नहीं,अपना ख़ज़ाना दिखता है!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है। वहीं नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है। वहीं अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा। इसके अलावा डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये यह बजट अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है।

राहुल गांधी का तंज…

वहीं टैक्स पर राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है। नज़रिए का अंतर है- उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है।


Related