जम्मू-कश्मीर के भाईचारे को नष्ट कर रहे हैं RSS-BJP: राहुल गाँधी


राहुल गांधी ने कहा कि माता वैष्णो देवी के धाम में दुर्गा जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी विराजमान हैं। दुर्गा वह शक्ति है जो रक्षा करती है। लक्ष्मी जी लक्ष्य की पूर्ति में मदद करती हैं और देवी सरस्वती शिक्षा और ज्ञान की शक्ति दिखाती हैं। जब ये तीनों शक्तियाँ घर और देश में मौजूद हों, तब उन्नति होती है। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों, नोटबंदी और जीएसटी ने देश में देवी लक्ष्मी की शक्ति को कम कर दिया है।


मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार 10 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल जम्मू-कश्मीर दौरे पर गुरुवार से हैं। यह उनको एक महीने में दूसरा दौर है। संबोधन के दौरान राहुल ने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मिश्रित संस्कृति को नष्ट करने का भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया है। बीते दिन राहुल ने मां वैष्णो के दर्शन किए थे और आज भी वह वैष्णो देवी की भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने कश्मीरी पंडितों तक पहुंचने के लिए अपने रिश्तों और पारिवारिक जड़ों को भी याद किया।

BJP-RSS लोगों के बीच प्यार और भाईचारे को नष्ट कर रही..

जम्मू के त्रिकुटा नगर में राहुल गांधी ‘जय माता दी’ से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रहार करते हुए कहा की, भाजपा और आरएसएस द्वारा जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच प्यार और भाईचारे को नष्ट किया जा रहा है। वे जम्मू-कश्मीर की समावेशी संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं। यह आपको कमजोर बना रहा है। राहुल ने अर्थव्यवस्था कहा हवाला देते हुए भी भाजपा सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि आप खुद देख सकते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था, पर्यटन और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

आपकी संस्कृति BJP-RSS तोड़ रही है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मैंने श्रीनगर में कहा था जैसे ही मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, मुझे लगता है कि मैं घर आ गया हूं। यह प्रदेश (UT) पहले एक राज्य था, इसका मेरे परिवार से पुराना रिश्ता है। आगे राहुल बोले कि मैं इस महीने में दो बार जम्मू-कश्मीर आ चुका हूं और जल्द ही लद्दाख जाना चाहता हूं। यहां आकार मुझे बहुत खुशी होती है। लेकिन दुख इस बात का है कि भाजपा और आरएसएस आपकी संस्कृति तोड़ने का काम कर रही है।

 तीनों देवियों की शक्तियां होती हैं तब देश समृद्ध होता है: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि माता वैष्णो देवी के धाम में दुर्गा जी, लक्ष्मी जी और सरस्वती जी विराजमान हैं। दुर्गा वह शक्ति है जो रक्षा करती है। लक्ष्मी जी लक्ष्य की पूर्ति में मदद करती हैं और देवी सरस्वती शिक्षा और ज्ञान की शक्ति दिखाती हैं। जब ये तीनों शक्तियाँ घर और देश में मौजूद हों, तब उन्नति होती है। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों, नोटबंदी और जीएसटी ने देश में देवी लक्ष्मी की शक्ति को कम कर दिया है।

बीजेपी और आरएसएस की नियुक्तियों से सरस्वती की शक्ति कम..

राहुल ने कहा की किसानों के लिए लाए गए कानूनों से भारत में माता लक्ष्मी की शक्ति घटी है। राहुल ने आगे कहा, हिंदुस्तान के हर संस्थान में आरएसएस के लोग बैठाए गए हैं। जब शैक्षिक संस्थानों में बीजेपी और आरएसएस से किसी की नियुक्ति होती है तो देवी सरस्वती की शक्ति कम हो जाती है।

 मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, हम आपकी मदद करेंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के साथ अपना रिश्ता जोड़ते हुए उन्हें मदद का अश्वासन दिया। राहुल ने कहा, मैं भी कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है।आज मैंने अपने कश्मीरी पंडित भाइयों से बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ हमें धोखा दिया है. मैं अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आपकी मदद करेंगे।