अमेठी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रियंका ने कि पीड़ित बच्ची से फोन पर बात!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


अमेठी में कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने वाली दलित बेटी और उसके परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने बिना इजाज़त घटना के विरोध में प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। दरअसल, गुरुवार को अजय कुमार लल्लू पीड़िता से मिलने के लिए अमेठी पहुंचे। प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह अमेठी तहसील में गांधी चौक के पास सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई।

पीड़िता को सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है?

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय लल्लू ने पीड़िता को छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता को छुपाया जा रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीड़िता को सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है ?, असल बातों की जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है ? सबूत मिटाने का काम किया जा रहा है। आगे लल्लू ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार और सरकारी अधिकारी अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा प्रियंका गांधी द्वारा ट्वीट में आंदोलन की चेतावनी के बाद यह सरकार जागी। उस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। उस बेटी को न्याय मिलने तक हम रुकने वाले नहीं हैं।

मैं तुम्हारे साथ हूं, दोषियों को सजा दिलवाने के लिए लड़ूंगी..

वहीं, इन सब के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी की पीड़िता बच्ची से फोन पर बात की है। प्रियंका ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ूंगी। बता दें कि आज अमेठी में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर दलित बच्ची को सुरक्षा देने व फास्ट ट्रैक मुकदमा चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है।

यह है मामला..

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ लोग एक बच्ची पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करते नज़र आ रहे थे।वीडियो में कुछ लोग एक नाबालिग दलित लड़की को जमीन पर लिटाकर पीट रहे थे। वहीं एक शख्स बालों को पकड़कर खींच रहा था। लड़की की पिटाई करने वालों ने आरोप लगाया कि उसने मोबाइल चुरा लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बच्ची के पैरों को डंडों से उठाता है और दूसरा व्यक्ति उसके पैर के तलवों पर डंडों की बौछार करता है। वहीं पीछे से कुछ महिलाएं लड़की से कह रहीं हैं कि बताओ जल्दी बताओ, इस दौरान लगातार एक शख्स बच्ची को पीटता रहता है।


Related