महंगाई की मार: 100 रुपये से भी ज़्यादा बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, 1 दिसंबर से लागू हुआ नया रेट!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
देश Published On :


आम आदमी की उम्मीदों के उल्टा दिसंबर के पहले दिन यानी साल के आखिरी महीने में महंगाई का बड़ा झटका लगा है। जहां कच्चे तेल की कीमतों में फिलहाल गिरावट आई है और पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं। वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इज़ाफा किया है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 100.50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में क्रमश: 101, 101.50 से 103.50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

तेल कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी के बाद कुछ प्रमुख शहरों का हल…

  • दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है और यह 2101 रुपये हो गया है।
  • कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 101 रुपये बढ़ने से 2,174.5 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी।
  • मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 101 रुपये बढ़ने से अब दाम 2,051 रुपये हो गई। पहले कीमत 1,950 रुपये थी।
  • चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी के बाद 2,234.50 रुपये हो गया। पहले कीमत 2,133 रुपये थी।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम यथावत..

बता दें कि 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है। यह कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये में उपलब्ध है।