मेधा पाटकर और साथी गुजरात पुलिस की अवैध हिरासत में ! फ़ोन करें !

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


नर्मदा बचाओ आंदोलन की  ‘रैली फॉर द वैली’ को गुजरात पुलिस ने आज सुबह अकारण राज्य की सीमा पर रोक लिया। नेशनल एलायंस ऑफ़ पीपुल्स मूवमेंट (एनएपीएम) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए जनता से गुजरात सरकार और पुलिस अफ़सरों को सीधे फ़ोन करके प्रतिवाद दर्ज कराने की अपील की है। एनएपीएम की विज्ञप्ति में कहा गया है —-

“यात्रा के तीसरे दिन आज सुबह मेधा पाटकर, प्रफुल्ल सामंत्रा, सौम्या दत्ता, डॉ.सुनीलम, जसबीर सिंह (आल इंडिया किसान सभा, मध्यप्रदेश) नीता महादेव (गुजरात की प्रसिद्ध गाँधीवादी) और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को छोटा उदयपुर जिले के कावता गाँव के चेकपोस्ट पर हिरासत में ले लिया गया।

इस रैली को महाराष्ट्र के चिमलखेड़ी में नर्मदा नवनिर्माण अभियान द्वारा संचालित स्कूल “जीवनशाला” पहुँचना था लेकिन पुलिस ने गुजरात की सरहद पार नहीं करने दी। पुलिस रैली रोकने के आदेश का कोई वैधानिक दस्तावेज़ नहीं दिखा पाई पर उसने सबको हिरासत में ले लिया। हाल यह था कि गुजरात की नंबर प्लेट लगी गाड़ियों को भी सीमा पार करने से रोक दिया गया।

हम गुजरात सरकार के इस हमले और नागरिकों के संवैधानिक अधिकार को कुचलने वाले पुलिस अफसरों की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही देश की जनता से अपील करते हैं कि वह गुजरात के गृहमंत्री और पुलिस अफ़सरों को फोन करके इस अलोकतांत्रिक हरक़त का जवाब माँगे और दबाव डाले कि लोगों की अवैध हिरासत ख़त्म करके रैली को जीवनशाला और नर्मदा घाटी के लोगों तक जाने दिया जाए।”

Contact details of police officials and home ministry are mentioned below, 

 

Chhota Udaipur, Gujarat:

Collector – Shri Vijay Kumar L. Kharadi – (M) 9978405937, 02669-232010, (Office) 02669 – 233003, (Fax) 02669 – 233002

SSP / SP – 02669-233077, 02669-233101

 

Home Minister of the Gujarat state – Shri Pradeepsinh Bhagwatsinh Jadeja – Email: mos-legal@gujarat.gov.in – PS to Minister – (O) 079-23250268, 079 – 23250220 – PA to Minister – (O) 079-23250269, 079-23252483

 

निवेदक-नेशनल एलायंस ऑफ पीपुल्स मूवमेंट (NAPM)