दलित छात्रा को बीएचयू के सुरक्षाकर्मी ने शौचालय जाने से रोका, शिकायत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
कैंपस Published On :


वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला महाविद्यालय में दलित छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। महाविद्यालय में महीनों पहले दलित छात्राओं से शौचालय साफ कराने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि आज विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी ने महाविद्यालय परिसर में एक दलित छात्रा को शौचालय जाने से रोक दिया।

आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया। पीड़ित छात्रा ने महाविद्यालय के प्राचार्य, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और मुख्य आरक्षाधिकारी से शिकायत कर संबंधित सुरक्षाकर्मी पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है।

बीती मई में काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय में दलित शोध छात्राओं से जबरन शौचालय साफ कराने का एक मामला सामने आया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने जल्‍दबाज़ी में इस घटना के लिए जांच कमेटी गठित कर दी थी।

मामला बीएचयू के महिला महाविद्यालय का था। गृह विज्ञान विभाग में मार्च में आयोजित एक सेमिनार के दौरान विभाग की एक महिला शिक्षक ने सफाईकर्मी के रहते दो शोध छात्राओं से जबरन शौचालय साफ करवाया था।


Related