सोनभद्र : ABP के पत्रकार से मारपीट के मामले में प्रियंका गांधी के सहायक पर FIR

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
मीडिया Published On :


कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सहयोगी संदीप सिंह के ऊपर मारपीट के मामले में एबीपी गंगा समाचार चैनल के रिपोर्टर नीतीश पांडे की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर दी गई है। संदीप सिंह को आइपीसी की धारा 323 और 506 के तहत आरोपी बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को घोरावल के उम्‍भा गांव गयी थीं। इस दौरान एबीपी गंगा न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर द्वारा प्रियंका गांधी के मना करने के बाद भी जब धारा 370 पर उनकी राय मांगी गई तो प्रियंका के निजी सहयोगी संदीप सिंह ने रिपोर्टर को मारने की धमकी दी. इस झड़प का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। रिपोर्टर नितीश कुमार पाण्डेय ने सोनभद्र की घोरावल कोतवाली में में संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर 13 अगस्‍त को देर रात एफआइआर दर्ज की गई.

.

 

 

 

 

इस वीडियो में पत्रकार द्वारा धारा 370 पर प्रियंका गांधी से सवाल करने पर उनके सहयोगी संदीप सिंह पत्रकार को कहते हैं- “मैं, तुझे यहीं ठोक दूंगा, ठोक के बजा दूंगा”, जिस पर रिपोर्टर नितीश कुमार पाण्डेय इसका विरोध करते हुए कहते हैं- देखिये, प्रियंकाजी, मुझे धमकी दी जा रही है…!”

मीडियाविजिल ने जब इस मामले में संदीप सिंह से फोन पर जानकारी मांगी कि क्या उनके खिलाफ़ कोई मामला दर्ज़ हुआ है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


Related