
नेशनल दस्तक चैनल ने ग्राउंड पर गए रिपोर्टरों के माध्यम से एग्जि़ट पोल करने का एक नया तरीका निकाला है। इस क्रम में उसने कई रिपोर्टरों से बातचीत की है। गुरुवार की शाम 5 बजे नेशनल दस्तक की टीम ने पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव से उनके घर पर यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर लंबी बात की। प्रस्तुत है 22 मिनट का साक्षात्कार।
इस वीडियो को अपलोड हुए अभी एक घंटा हुआ है लेकिन करीब 4000 लोग इसे देख चुके हैं।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।