
जगदलपुर से ख़बर आ रही है कि पिछले डेढ़ साल से माओवादी समर्थक होने के आरोप में जेल में बंद आदिवासी पत्रकार सोमारू नाग को आज अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है।
पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमल शुक्ला ने यह जानकारी अपनी फेसबुक दीवार पर कुछ देर पहले दी है। विस्तृत ख़बर थोड़ी देर बाद, पहले उनकी पोस्ट पढ़ें।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।