डिफॉल्टर घोषित  हो सकता है पंजाब नेशनल बैंक

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक डिफॉल्टर हो ने की कगार पर पहुँच गया है. बैंक के डिफॉल्ट होने में नीरव मोदी सबसे बड़ा कारण बने हैं. पंजाब नेशनल बैंक को 31 मार्च तक 31 यूनियन बैंक को एलओयू के एवज में 1000 करोड़ रुपए चुकाने हैं, अगर पीएनबी ऐसा नहीं कर पाता है तो भारत के बैंकिंग इतिहास में डिफॉल्‍ट करने वाला वह पहला बैंक बन जाएगा.

पीएनबी 31 मार्च तक ईलयू की रकम वापस नहीं कर पाटा है तो यूनियन बैंक को अपने बही-खाते में पीएनबी को डिफॉल्टर के रूप में दर्ज करना होगा. यूनियन बैंक को लोन की प्रोविजनिंग करनी होगी.  ऑडिटर्स ने जोर दिया तो इस रकम को एनपीए के रूप में भी दर्ज करना होगा.