कार्ति चिदंबरम को नहीं मिली जमानत, वापस 3 दिन की रिमांड पर भेजे गए

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से भी कार्ति को राहत नहीं मिली. आईएनएक्स (INX) मीडिया मामले में घूस लेने के आरोपी कार्ति चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी है. सीबीआई के वकील ने अदालत में कार्ति द्वारा सहयोग न किये जाने क आधार पर 9 दिनों की रिमांड मांगी थी.

सीबीआई के वकील ने रिमांड बढ़ाए जाने के पक्ष में दलील देते हुए यह भी कहा कि सिर्फ ईंद्राणी मुखर्जी का बयान कार्ति के खिलाफ कई सबूतों में से एक सबूत है.

कार्ति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई के पास रिमांड बढ़ाने के लिए एक भी तार्किक कारण नहीं है और न ही वो लिखित रूप से कोई कारण बता पाए हैं. कार्ति को इंद्राणी मुखर्जी के आमने-सामने बैठाकर करीब 25 मिनट तक पूछताछ की गई और पिछले 5 दिनों में 2 घंटे लंबी पूछताछ हो चुकी है, अब और कस्टडी बढ़ाए जाने की जरूरत नहीं है.