
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का देश की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव होगा। मदहलूीबप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास की नीति के साथ पूरा देश हैं। पूर्वोंतर के तीनों राज्यों का परिणाम ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि देश अब कांग्रेस मुक्त के साथ साथ वामपंथ मुक्त भी हो रहा है।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।