
सुप्रीम कोर्ट ने दाऊदइब्राहिम की मां और बहन की याचिका खारिज करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द सभी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं. दाऊद की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी संपत्ति को दाऊद से अगल करने की मांग की थी.
नागपाडा में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति है. इस संपत्ति में दाउद की मां अमीना और बहन हसीना रहती हैं. हाईकोर्ट ने दाऊद की संपत्ति को कब्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अमीना और हसीना ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।