
जयपुर में विकलांग आंदोलन समिति ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सौ लंगड़े मिलकर भी एक पहलवान नहीं बन सकते। यह बयान उन्होंने बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी पार्टियों के संभावित महागठबंधन की सुगबुगाहट पर दिया था।
इस संबंध में मीडिया विजिल ने यह ख़बर लिखी थी–
‘सौ लंगड़े’ पर पासवान को सज़ा होनी चाहिए, मीडिया ताली ठोंक रहा है !
पासवान के बयान पर दिव्यांग संगठनों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी। जयपुर के रतनलाल बैरवा द्वारा कराई गई एफआईआर की रिपोर्ट की रसीद ये है–
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।