
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आरोपी बनाए गए डाक्टर कफील को इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने जमानत दे दी. डाक्टर कफील पिछले आठ महीने से जेल में थे. सुप्रीम कोर्ट के बेल के आदेश के बाद भी डाक्टर कफील को जमानत नहीं मिली थी. सिविल सोसायटी के सदस्यों ने उनकी जमानत के लिए अथक प्रयास किए जिसके कारण आज उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.
कुछ दिनों पहले डाक्टर कफील मने जेल से ही अपनी व्यथा को व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने, जेल में बंद कारण पूछा था.प
पढ़ें डॉ.कफ़ील का मार्मिक पत्र–
योगी ने मुझे देखते ही कहा, “…सिलिंडर की व्यवस्था कर के तुम हीरो बन गए? मैं देखता हूँ इसे…!”
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।