
त्रिपुरा में भाजपा की जीत के सूत्रधार बने बिप्लव देब को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है. मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में बिपल्व देव के नेता के रूप में चुना गया. उनके अलावा जिष्णु देव वर्मा राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे.
नई सरकार 9 मार्च को स्वामी विवेकानंद मैदान में शपथ ले सकती है. भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह को को भव्य बनाने की तैयारी में है, शपथ समारोह में कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।