
केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) की पहल पर दिल्ली में 20 मई को एक बड़ा आयोजन निजी क्षेत्र और न्यायपालिका में आरक्षण पर किया गया था. “हल्ला बोल दरवाज़ा खोल” नाम के सम्मलेन में बिहार से कई नेता हिस्सा लेने आये. उन्हीं में पार्टी के एक बड़े नेता थे जितेन्द्र नाथ, जो फिलहाल RLSP के बिहार उपाध्यक्ष हैं और इससे पहले चार दशक कम्युनिस्ट पार्टी में बिता चुके हैं. मीडियाविजिल से अभिषेक श्रीवास्तव ने बिहार और देश की राजनीति पर सामाजिक न्याय के नज़रिए से उनसे लम्बी बात की.
यह भी पढ़ें:
मंडल 3.0 : ‘मीडिया में आरक्षण’ की आवाज़ उठाने वाले सामाजिक न्याय के उभरते चेहरे से मुलाकात
पहले चार साल की बधाई, फिर नोटबंदी पर सवाल! सुशासन बाबू, फिर से यू-टर्न का ख़याल?
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।