
दिल्ली पुलिस द्वारा, फरवरी के अंतिम सप्ताह में हुई – दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा के फ़र्ज़ी मामलों में फंसाने की क़ोशिशों को लेकर, आंदोलन में शामिल एक्टिविस्ट्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में, अपूर्वानंद, हर्ष मंदर, योगेंद्र यादव और ओमर ख़ालिद समेत अन्य एक्टिविस्ट्स शामिल हुए।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।