नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का एक और घोटाला सामने आया, घोटाला बढ़कर 12622 करोड़ का हुआ

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


पंजाब नैशनल बैंक द्वारा बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक़ नीरव मोदी द्वारा कुछ और LoU जारी किए गए थे जिनकी अनुमानित रकम 1322 करोड़ है। इसके साथ ही अब ये घोटाला पहले के 11300 करोड़ से बढ़कर 12622 करोड़ का हो गया है।

2017 में पीएनबी को करीब 1320 करोड़ का फ़ायदा हुआ था जो नए सामने आए फ़्रॉड के लगभग बराबर है।

प्रवर्तन निदेशालय ने 11,00 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता को समन किया है।