
आवेश तिवारी, फेसबुक, 8 मार्च 2017
यह दोनों तस्वीरे ध्यान से देखिये और सोचिये मीडिया आपको क्या परोस रहा है।
कल लखनऊ में कथित आतंकी के इनकाउंटर की खबर के साथ लगी तस्वीर में अमर उजाला ने आलमबाग रेलवे गोदाम में लगी आग की तस्वीर छाप दी और लिख दिया ‘संदिग्धों को पकडने के लिए ऐसे चला मिर्ची बम’। यह है राजधानी की पत्रकारिता!
आज वीरेन जी की आत्मा बुक्का फाड़कर रो रही होगी।
मीडिया विजिल जनता के दम पर चलने वाली वेबसाइट है। आज़ाद पत्रकारिता दमदार हो सके, इसलिए दिल खोलकर मदद कीजिए। अपनी पसंद की राशि पर क्लिक करके मीडिया विजिल ट्रस्ट के अकाउंट में सीधे आर्थिक मदद भेजें।