नहीं रहे इरफ़ान…मंगलवार को आईसीयू में भर्ती हुए थे!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


लॉकडाउन के बीच, बॉलीवुड से एक दिल तोड़ देने वाली ख़बर आई है। भारत के सबसे कमाल के, अंतर्राष्ट्रीय ख़्यातिप्राप्त अभिनेताओं में से एक इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया है। इरफ़ान, मंगलवार से मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में कोलन संक्रमण के चलते – आईसीयू में भर्ती थे। इरफ़ान पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे इरफ़ान पिछले ही साल वापस देश लौटे थे और एक और फिल्म इंग्लिश मीडियम में काम किया था। 53 साल के इरफ़ान को तबियत खराब होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफ़ान संभवतः अपनी तरह के अकेले अभिनेता थे, जिसको भारत के साथ-साथ हॉलीवुड में भी आला दर्जे का अभिनेता माना जाता था। मीरा नायर की सलाम बॉम्बे में एक अनजान सा किरदार निबाने वाले इरफ़ान को पिछले एक दशक में बॉलीवुड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आला अभिनेता के तौर पर देखा।

इसके पहले लंबे समय तक उन्होंने एक ख़ास तरह के ब्रेन कैंसर से लंदन में लंबी लड़ाई लड़ी थी। 2018 में पहली बार उनको न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम की अपनी बीमारी का पता चला। उन्होंने 5 मार्च, 2018 को एक ट्वीट के ज़रिए अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक की और देश से दुनिया तक उनकी बीमारी को लेकर कयास लगने लगे।

इसके बाद, 16 मार्च, 2018 को उन्होंने अपनी बीमारी के डाइग्नोसिस और कन्फर्मेशन के बाद, अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर ही अपने फॉलोअर्स से जानकारी साझा की। उन्होंने उस ट्वीट में बताया कि उनको क्या बीमारी हुई है। उन्होंने उस ट्वीट में ये कहा, “अनिश्चितता हमको बेहतर बनाती है और मैं पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहा हूं। मुझे न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर हुआ है और इसे स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है। लेकिन मेरे चारों ओर जो प्रेम है, उससे मुझे इसका सामना करने की ताक़त मिल रही है। इस यात्रा में मुझे देश से बाहर जाना पड़ रहा है और मुझे आपकी शुभकामनाओं की ज़रूरत रहेगी।”

इसके बाद पिछले साल 3 अप्रैल, 2019 को उन्होंने इलाज के बाद, देश वापसी का एलान किया और उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने ट्वीट कर के वापसी का एलान किया और लिखा, “अब, जब मैं जीवन की इस राह पर अपने पैरों के निशान छोड़कर आ रहा हूं – मैं एक अल्पविराम चाहता हूं। जिससे कि मैं आप सबके उस प्रेम और दुआओं के प्रति आभार महसूस कर सकूं, जिसने मुझे अपने इलाज की प्रक्रिया में मदद की।”

मंगलवार से ही देश-विदेश में उनके दोस्त और प्रशंसक, उनकी सेहत की अपडेट्स पर निगाह लगाए बैठे थे। बुधवार को बॉलीवुड निर्देशक और इरफ़ान के दोस्त शुजित सरकार ने उनके निधन की सूचना एक ट्वीट कर के दी। शुजित की ट्वीट के बाद से ही लगातार बॉलीवुड से शोक संदेशों का दौर जारी है, जबकि फैन्स यक़ीन नहीं कर पा रहे हैं कि ठीक हो कर लौटे इरफ़ान, अब कभी नहीं लौटेंगे…

अंत में इरफ़ान की उस चिट्ठी का एक अंश, जो उन्होंने अपने मित्र और फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मत्मज से लंदन में इलाज करवाते समय साझा की थी,

हॉलीवुड दिग्गज बेन किंग्सले के साथ इरफ़ान

“मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूं, उसमें बालकनी भी है. बाहर का नज़ारा दिखता है. कोमा वार्ड ठीक मेरे ऊपर है. सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है… वहां विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है. मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का, उसे देखने पर पहली नज़र में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ. मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं.

मैं दर्द की गिरफ्त में हूं.

और फिर एक दिन यह अहसास हुआ… जैसे मैं किसी ऐसी चीज का हिस्सा नहीं हूं, जो निश्चित होने का दावा करे. ना अस्पताल और ना स्टेडियम. मेरे अंदर जो शेष था, वह वास्तव में कायनात की असीम शक्ति और बुद्धि का प्रभाव था. मेरे अस्पताल का वहां होना था. मन ने कहा. केवल अनिश्चितता ही निश्चित है.

इस अहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया. अब चाहे जो भी नतीजा हो, यह चाहे जहां ले जाये, आज से आठ महीनों के बाद, या आज से चार महीनों के बाद या फिर दो साल. चिंता दरकिनार हुई और फिर विलीन होने लगी और फिर मेरे दिमाग से जीने-मरने का हिसाब निकल गया.”