सावधान! वैक्सीन की दोनों डोज़ समेत बूस्टर डोज़ लगवाने वालों पर भी मंडरा रहा है ओमिक्रॉन, 10 में से 9 संक्रमित ले चुके थे वैक्सीन!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश ने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। रोज़ नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे के अब तक वैक्सीन को ही इससे बचने का एक मात्र सहारा माना जा रहा था। कुछ बाहर से आने वाले लोग ने तो ज़्यादा सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज भी लगा ली थी,लेकिन केंद्र सरकार की ओर से एक अध्ययन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, ओमिक्रॉन उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिन्होंने टीके की दोनों खुराकें ली हैं। देश में हर दस संक्रमित लोगों में से नौ ऐसे लोगो हैं जो पूर्ण वैक्सीनेटेड हैं, इसके बावजूद वे ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गए। वहीं, 3 बूस्टर डोज लगाने वाले भी संक्रमण का शिकार हुए हैं।

87% पूरी तरह से वैक्सीनेटेड, तीन लोगों ने ली थी बूस्टर डोज..

केंद्र द्वारा जारी इस अध्ययन को देश के 183 ओमिक्रॉन संक्रमितों पर किया गया, जिसमें पता चला कि 10 में से नौ संक्रमितों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। केंद्र का कहना है कि इस नए खतरे के लिए वैक्सीन पर्याप्त नहीं है।  संक्रमण से बचाव के लिए हमें मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे अन्य विकल्पों को फिर से अपनाना होगा। बता दें कि केंद्र की ओर से वैक्सीन की दोनो खुराकों के साथ बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के जो आंकड़े पेश किए गए हैं वे डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, 87% ओमिक्रॉन संक्रमित पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। वहीं तीन लोगों ने तो बूस्टर डोज भी ले रखी है, इसके बावजूद वे ओमिक्रॉन की चपेट में आ गए।

187 लोगों में से केवल चार को ही टीके की एक भी खुराक मिली थी..

अध्ययन किए गए 187 लोगों में से केवल चार को ही टीके की एक भी खुराक नहीं मिली थी। 73 लोगों को टीका लगाए जाने के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है जबकि 16 लोग टीकाकरण के लिए पात्र नहीं थे। वहीं, दो लोगों का आंशिक टीकाकरण किया गया था। भूषण ने यह डेटा जारी करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के बारे में गंभीर बात यह सामने आई है कि 27% ओमिक्रॉन संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। यानी वे न तो विदेश गए और न ही विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए, फिर भी वे ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गए। बता दें कि विशेषज्ञों ने इस नए खतरे के प्रति और भी जागरूक रहने की अपील की है।


Related