खतरनाक़: बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के क़रीब 34000 मामले, ओमिक्रॉन केस भी 2 हज़ार!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश एक बार फिर कोरोना की अगली लहर की ओर जा रही है। इसका सबूत बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या है। ओमिक्रॉन के साथ साथ कोरोना ने नए मामले भी अब रिकॉर्ड तोड़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए और 123 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान लगभग 10,846 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन चिंता ये है की देश में सक्रिय मामले अब 1,45,582 हो गए हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के साथ ही देश में ओमिक्रॉन के भी 1700 मामले हो गए हैं।

महाराष्ट्र…

राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों की बात करें तो इस लिस्ट में महाराष्ट्र टॉप पर है। राज्य में रविवार को 11877 कोरोना केस दर्ज किए गए। इनमें से अकेले मुंबई में ही 8063 नए कोरोना मामले सामने आए। वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमण के 510 मरीजों के साथ भी महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 मौतें भी दर्ज की गईं हैं।

दिल्ली…

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना के 6153 मामले हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर करीब 8397 हो गई हैं। यहां रविवार को 24 घंटे के भीतर आए कोरोना के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया। बता दें कि इससे पहले 20 मई को कोरोना के 3231 केस सामने आए थे। इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई है। दिल्ली ओमिक्रॉन के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यहां कुल 361 मरीज हैं। वहीं दिल्ली में स्थिति गंभीर ना हो इस लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

केरल…

केरल की बात करें तो यहां एक दिन में 2802 कोरोना संक्रमित पाए गए है। साथ ही यहां 19 हजार से ज्यादा मरीज एक्टिव हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले में यह राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कुल 156 ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं। वहीं, रविवार को ओमिक्रॉन के 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

गुजरात…

गुजरात पर गौर करें तो राज्य में कोरोना संक्रमित 1000 के करीब हैं। रविवार को ही राज्य में 968 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई और एक मौत भी दर्ज की गई। वहीं, ओमिक्रॉन के मामलों में राज्य चौथे नंबर पर पहुंच गया है। यहां ओमिक्रॉन के 136 मरीज हैं।

तमिलनाडु…

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 1594 नए केस दर्ज किए गए और 6 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9304 हो गई है। राज्य में रविवार को पिछले 24 घंटों के भीतर 624 मरीज रिकवर भी हुए। ओमिक्रॉन के मामलों में राज्य पांचवे नंबर पर है, लेकिन खास बात यह है कि अब तक यहां कोई ओमिक्रॉन का नया केस दर्ज नहीं किया गया। राज्य में ओमिक्रॉन मरीज़ो की संख्या 121 बनी हुई है।

कर्नाटक…

कोरोना के मामलों में कर्नाटक 6वें नंबर पर है। इस राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 1187 नए मामले और 6 मौतों की पुष्टि हुई। प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। ओमिक्रॉन के मामले 64 हैं।

बिहार…

वहीं, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलैटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1074 है। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, चिंता की बात यह है कि बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टर और छात्र शामिल हैं। शनिवार को यहां 12 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद रविवार को 194 लोगों का सैंपल लिया गया। इनमें से 87 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में संक्रमित पाए जाने वालों में ज्यादातर जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और पीजी के छात्र हैं। वहीं, आज बिहार के मुख्यमंत्री के ‘जनता दरबार’ में शामिल होने के लिए पटना आए छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

संक्रमणों में सबसे तेज साप्ताहिक उछाल..

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना के मामले कई गुना बढ़ गए हैं, जो तीसरी लहर के आने का संकेत है। देश में रविवार को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना के मामले पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग तीन गुना बढ़ गए हैं। बता दें कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक के सप्ताह में भारत में लगभग 1.3 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 12 सप्ताह में सबसे अधिक है। महामारी की शुरुआत के बाद से यह देश में संक्रमणों में सबसे तेज साप्ताहिक उछाल है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल सुनवाई…

वहीं, कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले और तीसरी लहर की आशंका को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने 3 जनवरी से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया है। हालांकि, इलाहाबाद में 6 से 12 कक्षा तक के बच्चों के लिए कुछ स्कूल अभी भी खुले हैं। बता दें कि देश में आज यानी सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार, अब तक सात लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवा लिया है।


Related