कोरोना: संक्रमितों की तादाद 70 हज़ार के पार, अब तक 2293 लोगों की मौत

आदर्श तिवारी
Corona Published On :

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से साभार


भारत में कोरोना वायरस के अब तक कुल 70,756 मामले सामने आये हैं। जिनमें 46,008 एक्टिव केस हैं। 22,554 मामलों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 2293 पहुंच गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अब तक 1,759,579 लोगों की जांच की जा चुकी है।

महाराष्ट्र राज्य में सबसे अधिक 23,401 कोरोना संक्रमण के मामले अब तक सामने आये हैं। जिनमें 17,747 एक्टिव मामले हैं और 4786 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 868 लोगों की मृत्यु हुई है।

महाराष्ट्र के बाद गुजरात में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं। यहां 8541 कन्फर्म केस हैं। जिनमें से 5248 मामले अभी एक्टिव हैं और 2780 ठीक हो चुके हैं। मृत्यु की संख्या यहां 513 तक जा पहुंची है।

कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां 8002 कन्फर्म मामले सामने आये हैं। 5898 मामले एक्टिव हैं। 2051 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 लोगों की मृत्यु हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है जहां कुल 7233 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2129 लोग ठीक हो चुके हैं और 5031 मामले एक्टिव हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अब तक 73 लोगों की मृत्यु हुई है।

अगर हम हर 1 मिलियन (10 लाख) पर कोरोना संक्रमण के केस को देखें तो भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 52 कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर महाराष्ट्र में हर 1 मिलियन (10 लाख) पर 205, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 118, दिल्ली में सबसे अधिक 318 कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया कि भारत अब हर दिन 1 लाख लोगों की टेस्टिंग कर सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि पूरे विश्व में भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 7-7.5 है जबकि भारत में सबसे कम 3.2 है। साथ ही कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट भी सुधरता जा रहा है। अभी हमारा रिकवरी रेट 31.7 है।

सरकार द्वारा 12 मई 2020 तक जारी किये गए आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट

 


 


Related