भारत में बढ़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, अब 31 जनवरी तक बैन, यूरोप में हालात बिगड़ने की चेतावनी!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
Corona Published On :


देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए भारत से जाने वाली  या भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है। अब यह प्रतिबंध 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले इन सेवाओं को 15 दिसंबर से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

केंद्र ने राज्यों से कहा- दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें..

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी ओमिक्रॉन के मद्देनजर आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि कोरोना के इलाज के लिए निर्धारित आठ महत्वपूर्ण दवाओं के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक बनाए रखा जाए।

जिम्बाब्वे समेत दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे..

वहीं, बुधवार तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने 57 देशों में प्रसार कर लिया है। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि जिम्बाब्वे समेत दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालाँकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन संस्करण लगातार बढ़ रहा है जबकि इसका गंभीरता से आकलन करने के लिए डाटा भी पर्याप्त नहीं है। डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा के निदेशक माइकल रयान ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों से जो संकेत मिल रहे हैं वह कम गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी बहुत शुरुआती दिन हैं, हमें बहुत सावधान रहना होगा कि हम उस संकेत की व्याख्या कैसे करते हैं।

यूरोपीय देशों में बन सकती है विकट स्थिति..

बता दें कि यूरोप में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रसार तो तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन टीकाकरण की दर पर्याप्त नहीं है। यूरोप में हालात बिगड़ते देख वहां की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि आगामी दिनों में यूरोपीय देशों में विकट स्थिति बन सकती है। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के कारण एक दिन पहले की तुलना में दोगुने से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीजेज (एनआईसीडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 383 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जबकि इसके एक दिन पहले 175 लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे।


Related