राजस्थान: गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का विरोध, काले झंडे दिखाए

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को रविवार को कोटा दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।

बूंदी के पास तालेड़ा में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) कार्यकर्ताओं ने पूनियां की गाड़ी को रोक नारेबाजी की और काले झंडे दिखाएं। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर चढ़कर शीशे पर घूंसे मारे गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब बीस मिनट तक पूनियां के काफिले को रोके रखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनियां मुर्दाबाद, बीजेपी हो बर्बाद और शांति धारीवाल जिन्दाबाद के नारे लगाए।

वहीं इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस नेता राजेन्द्र सांखला ने कहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां के कांग्रेस को लेकर बोले गए ओछे शब्द कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस लिए यह विरोध जताया गया है।

पूनियां का जवाब…

इस विरोध के बाद पूनियां ने कहा कि, “रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग करने के कारण यह हमला किया गया है। यदि इस परीक्षा की जांच होती है, तो सरकार के बड़े-बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। जहां तक हमले का सवाल है तो यह सरकार को देखना है। प्रदेश में बीजेपी का सवा करोड़ लोगों का परिवार है। हम हर बात का जवाब देने में सक्षम है।”