CAA-NRC: देशव्यापी विरोध जारी, भीम आर्मी प्रमुख पुलिस की पकड़ से बच निकले

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :

जामा मस्जिद , दिल्ली


नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की जामा मस्जिद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली की जामा मस्जिद में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी मस्जिद में हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद पर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाई भाई के नारे लगे. वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

आज भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर जमकर हंगामा हो रहा है. कानपूर, मेरठ और बुलंदशहर में हिंसा होने की खबर है.फिरोजाबाद में पुलिस चौकी फूंकी.

बहराइच में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

मेरठ में भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है.

बुलंदशहर में भी हिंसा होने की खबर है.

मुजफ्फरनगर में धारा 144 लगाये जाने के बाद भी लोग बाहर निकलकर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1207962391662645250

महाराष्ट्र के नागपुर में आज भी प्रदर्शन जारी है .

पुणे में भी लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं .


Related