विवेक तिवारी मर्डर: नई नामजद FIR में मीडिया और पुलिस के उच्‍चाधिकारियों के दबाव की बात!

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


मीडियाविजिल प्रतिनिधि / लखनऊ

लखनऊ के विवेक तिवारी मर्डर केस में शासन के आदेश के बाद नए सिरे से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जो नामजद है। नई एफआइआर विवेक तिवारी की पत्‍नी कल्‍पना तिवारी के नाम से 30 सितंबर की शाम 6:57 बजे दर्ज की गई है।

इस एफआइआर में प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार का नाम बतौर आरोपी दर्ज है। एफआइआर में कल्‍पना तिवारी ने साफ कहा है कि ‘’मेरे पति एप्‍पल कंपनी में एएसएम कार्यरत थे जिनकी हत्‍या प्रशांत चौधरी द्वारा की गई है।‘’

प्रथम सूचना तथ्‍य कल्‍पना तिवारी ने विवेक तिवारी की सहकर्मी सना के हवाले से दर्ज कराया है जिसमें सना ने बताया है कि गोलीचालन के बाद जो भी पुलिस वाले वहां आए, वे ‘’मुझे न तो फोन करने दे रहे थे और न ही किसी को फोन उठाने दे रहे थे तथा जबरदस्‍ती मुझसे सादे पन्‍ने पर दस्‍तखत करवा लिए और बाद में मीडिया तथा पुलिस के उच्‍चाधिकारियों के दबाव में मुझसे जबरदस्‍ती बोल बोल कर उसी पन्‍ने पर लिखवाया भी गया।‘’

आगे लिखा है, ‘’वह लोग सर और मेरे बारे में काफी कुछ उल्‍टा सीधा बोल रहे थे जो मैं नहीं बता सकती हूं।‘’

इस एफआइआर में जांच अधिकारी एसएचओ, महानगर को बनाया गया है।


Related