HT की फोटोपत्रकार से दुर्व्यवहार के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर पत्रकारों का प्रदर्शन

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


शुक्रवार को जेएनयू के छात्रों के लॉन्ग मार्च में दिल्ली पुलिस द्वारा एक महिला फोटोपत्रकार की पिटाई के विरोध में शनिवार को दिल्ली के फोटोपत्रकारों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने विरोधस्वरूप अपने कैमरे पुलिस अधिकारियों को सौंपते हुए जमीन पर रख दिए।

पत्रकार उस पुलिस वाले को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे जिसने हिंदुस्तान टाइम्स की महिला पत्रकार के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। पुलिस का कहना है कि उस सिपाही की पहचान नहीं हो पाई है और पहचान होते ही उस पर एक्शन लिया जाएगा।

पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम से एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषी अधिकारी को दण्डित करने की मांग की गयी है। पत्रकारों ने पुलिस की बर्बरता के विरोध में नारे भी लगाए।

अधिकारियों ने पत्रकारों को बातचीत के लिए अन्दर बुलाया लेकिन विरोध कर रहे पत्रकारों का कहना था कि अधिकारी बाहर आकर बात करें। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने महिला पत्रकार की पिटाई का कारण पूछने पर जवाब देने से मना कर दिया और पत्रकारों से लगातार कैमरे उठाने की बात कहते रहे।


अमन गुप्ता की रिपोर्ट 

 

 


Related