‘जलियांवाला बाग की शहादत’ को समर्पित तीन दिवसीय ‘‘जन-साहित्य पर्व’’ जयपुर में

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
आयोजन Published On :


पिछले वर्ष की तरह ‘‘जन-साहित्य पर्व’’ का तीन दिवसीय आयोजन जनवादी लेखक संघ और जनसंस्कृति मंच द्वारा देराश्री शिक्षक सदन, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में 15 से 17 नवम्बर, 2019 तक आयोजित किया जा रहा है।इस बार का पर्व ‘जलियांवाला बाग की शहादत’ को समर्पित किया गया है।

आयोजन की थीम ‘भारत के सौसाल’ रखी गई है। आयोजन में जलियांवाला बाग की शहादत के बाद भारत की सौ साल की यात्रा पर चर्चा होगी जिसमें साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, विज्ञान, इतिहास, सिनेमा आदि विषयों पर कुल 9 सत्र होंगे। इन सत्रों में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार,चिंतक, वैज्ञानिक और कलाकार शामिल होंगे।

इनके अतिरिक्त ‘हिन्दुस्तानी सिनेमा में प्रतिरोध के स्वर’ पर फिल्म प्रदर्शन और चर्चा रखी गई है। चित्र-प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी,काव्य पाठ, नाट्य प्रस्तुति आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे। आयोजन के दौरान कई महत्वपूर्ण किताबों का विमोचन भी होगा।

‘जनसाहित्य पर्व’ में आने वाले वक्ताओं में प्रो.आनंद कुमार,लाल बहादुर वर्मा, प्रो.मुस्ताक अली, संजीव कुमार,आलोक श्रीवास्तव, अशोक भौमिक, बादल सरोज, मुरली मनोहर प्रसाद, अनिता भारती, सुधा चौधरी, भंवर मेघवंषी, प्रो. गोपाल प्रधान, दिनेश अबरोल, पंकज बिष्ट, अजुर्मंन आरा सहित अनेक वक्ता संबोधित करेंगे।


विज्ञप्ति: संयोजक, संदीप मील द्वारा जारी


Related