बनारस फ्लाईओवर हादसे में सेतु निगम के सात इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
ख़बर Published On :


शिवदास / वाराणसी 

वाराणसी में फ्लाईओवर गिरने के मामले आज आठ लोगों की गिरफ्तारी हो गई. गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में सात इंजिनियर और एक ठेकेदार शामिल है. इस सम्बन्ध में यूपी पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर के विस्तार से जानकारी दी है.

फ्लाईओवर गिरने के मामले में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ 16 मई को एक एफआइआर दायर किया गया था और उनके ऊपर IPC कि धरा 304 और 308 लगायी गयी थी.

शासन द्वारा गठित तकनीकी कमेटी की जांच रिपोर्ट में साफ़ कहा गया था कि सड़क पर अबाधित ट्रैफिक के चलते कम्पन पैदा होने से फ्लाईओवर गिरा था. जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कुछ साफ़ बोलने से इनकार कर दिया.

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वे फ्लाईओवर गिरने से एक महीने पहले ही साईट से चले गए थे.

 


Related