अडानी की मानहानि 16 नवंबर को ही ”खारिज” हो चुकी थी, लेकिन खबर किसने दबायी?



एक आश्‍चर्यजनक घटनाक्रम में अदालती फैसले के करीब डेढ़ महीने बाद ख़बर आई है कि पत्रकार परंजय गुहा ठाकुरता, इकनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली और दि वायर पर किए गए अडानी समूह के मानहानि के मुकदमे में अडानी की ”हार” हुई है। वेबसाइट काउंटरव्‍यू ने 31 दिसंबर को ख़बर प्रकाशित की है कि ”अडानी समूह को 500 करोड़ के लाभ” से संबंधित इस मुकदमे में भुज की एक अदालत ने अडानी के अंतरिम आवेदन पर नवंबर में ही फैसला दे दिया था जिसमें उसने विवदित लेख के प्रकाशक और लेखक के खिलाफ मानहानि के मुकदमे को ”खारिज” कर दिया है और इन्‍हें लेख में से एक वाक्‍य और एक शब्‍द हटाने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट कहती है कि 16 नवंबर को आए इस अदालती फैसले का मीडिया ने कोई संज्ञान नहीं लिया। आश्‍चर्यजनक यह है कि जिनके ऊपर मुकदमा हुआ, ऐसा लगता है कि खुद उन्‍हें भी इस बात की उस वक्‍त ख़बर नहीं मिल सकी कि अदालत ने मानहानि का मुकदमा खारिज कर दिया है। काउंटरव्‍यू की इस खबर को परंजय गुहा ठाकुरता ने भी ट्वीट किया है।

दि वायर ने लिखा है कि वह 16 नवंबर के आदेश का अनुपालन कर रहा है और संबंधित वाक्‍य व शब्‍द को स्‍टोरी में से हटा रहा है। जिस वाक्‍य को हटाने के लिए अदालत ने कहा है वह निम्‍न है:

”हाइकोर्ट को भ्रमित किया गया और गलत तरीके से दर्ज किया कि डीटीए को एसईजेड से देय बिजली पर कस्‍टम्‍स शुल्‍क लागू नहीं होगा क्‍योंकि इससे दोहरा कराधान हो जाएगा।” इसी पैरा में एक शब्‍द ”सरप्राइजिंगली” हटाने को कहा गया है क्‍योंकि इस आरोप का ”परीक्षण” नहीं किया गया है। कोर्ट ने कहा कि इस निर्देश के अलावा निजी मानहानि का सारा अनुरोध ”खारिज” किया जा रहा है।

ध्‍यान रहे कि मानहानि का मुकदमा होने के बाद ईपीडब्‍लू ने लेख को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था और ठाकुरता से इस्‍तीफा दे दिया था। इसी लेख को दि वायर ने अपने यहां दोबारा प्रकाशित किया था।

काउंटरव्‍यू ने दि वायर के वकील सरीम नवेद और लेखकों के हवाले से बताया है कि ”केवल अंतरिम आवेदन पर निर्णय हुआ है। मुकदमा अभी बाकी है।”

यह भी पढ़ें: 

सरकारी घोटाले पर EPW की खोजी रपट का बुरा मान गए अडानी, पत्रिका को भिजवाया मानहानि का कानूनी नोटिस

EPW के संपादक पद से परंजय गुहा ठाकुरता का इस्‍तीफ़ा, अडानी के घोटाले पर स्‍टोरी वेबसाइट से गायब

हताशा इस बात की है कि EPW का बोर्ड मेंबर भी ‘हमरे-आपके जैसा मुंह-कान वाला’ है!

EPW की प्रतिष्‍ठा को बचाने के लिए दुनिया भर के विद्वानों ने लिखा समीक्षा ट्रस्‍ट के नाम खुला पत्र