CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन: देशभर में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां जारी

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बेंगलुरू में एक प्रदर्शन के दौरान जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इधर राजधानी दिल्ली में भी गिरफ्तारियां जारी हैं. योगेन्द्र यादव के बाद अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, सीपीआईएम नेता डी राजा,प्रकाश करात, वृंदा करात और सीताराम येचुरी सहित कई नेताओं   को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद भी गिरफ्तार हो गये हैं.

मंडी हाउस से बड़ी संख्या में छात्रों और अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

https://www.facebook.com/susheel.manav5891/videos/2631554673589031/

रामचंद्र गुहा ने कहा कि वे महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ मीडिया से संविधान के बारे में बात कर रहे थे और हिरासत में ले लिया गया.

https://www.facebook.com/100000025164251/posts/2987309967946479/

उन्होंन कहा पुलिस केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1207541525065818112

हम इस भेदभावपूर्ण कानून के खिलाफ अहिंसक और अनुशासित तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. यहां सभी लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या आपने यहां कोई हिंसा देखी है?”

इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट में धारा 144 को चुनौती दी गई है . सुनवाई 21 दिसम्बर को होगी.

राजधानी दिल्ली में भी गिरफ्तारियां हो रही है. अब तक कई लोग हिरासत में लिए गये हैं. जिनमें स्वराज पार्टी ने नेता योगेन्द्र यादव भी शामिल हैं.

मंडी हाउस में मौजूद हमारे एक सहयोगी ने खबर दी है कि यहां बड़े पैमाने पर छात्रों और अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

असम में भी प्रदर्शन जारी है . पश्चिम बंगाल में भी कल से इन्टरनेट सेवा बंद है.

हैदराबाद में भी गिरफ्तारियां हो रही है.

चंडीगढ़ में भी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग बाहर आये हैं.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में  इस प्रदर्शन के खिलाफ धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है. कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गये हैं.

इसी तरह से पूरे उत्तर प्रदेश, गुजरात व देश के अन्य राज्यों में आंशिक अथवा पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है.