संसद में कामकाज न होने के दिनों का वेतन नहीं लेंगे एनडीए के सांसद

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


भाजपा सांसद अनंत कुमार ने ट्वीट किया, ‘भाजपा-एनडीए के सांसदों ने फैसला किया है कि वे उन 23 दिनों का वेतन नहीं लेंगे जिनमें संसद का काम नहीं हुआ. वेतन तब मिलना चाहिए जब हम जनता के लिए काम करें. कांग्रेस की अलोकतांत्रिक राजनीति ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं होने दी.’ पत्रकारों से बातचीत में अनंत कुमार ने कहा कि कोई भी बिल पास न होना करदाताओं के पैसे की ‘आपराधिक बर्बादी’ है. उन्होंने कहा, ‘जनहित से जुड़े किसी मुद्दे पर बहस नहीं हो सकी इसलिए हम पैसा (वेतन) वापस कर रहे हैं.’

उधर, एनडीए के दो सांसदों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इससे यह संदेश जाएगा कि सदन का कामकाज ठप पड़ने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है.