बिहार उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के कारण पिछड़ रहा देश: अमिताभ कांत

मीडिया विजिल मीडिया विजिल
अभी-अभी Published On :


नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आसानी से व्यापार करने के मामले में देश ने तेजी से सुधार किया है तो वहीं मानव विकास सूचकांक में देश अभी भी पिछड़ा हुआ है।

अमिताभ कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। मानव विकास सूचकांक में 188 देशों में हमारा देश 133 वें पायदान पर आता है। उन्होंने यह बयान जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान दिया।